
भोपाल। राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। गुरुवार को आवारा कुत्तों ने एक 7 साल के मासूम नोच खाया। कुछ देर बाद ही मासूम ने दम तोड़ दिया। ये घटना निशातपुरा थाना क्षेत्र के मिलिट्री एरिया की है।
मजदूरी करते हैं माता-पिता
जानकारी के अनुसार, ये दिल दहला देने वाला हादसा भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां 7 साल के मासूम को कुत्तों ने नोच खाया। आवारा कुत्तों ने नोच नोच मासूम को बुरी तरह से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चा मां के साथ घर के बाहर रात में सो रहा था। घटना के दौरान मां किसी काम से गई हुई थी, उसी दौरान कुत्तों ने मासूम को उठा लिया। मासूम बच्चे का नाम रितिक भामोर है। बच्चे के माता और पिता मजदूरी करते हैं।
पहले भी हो चुकी वारदात
इस घटना के बाद फिर नगर निगम प्रशासन की आवारा कुत्तों की धरपकड़ और नसबंदी अभियान की पोल खुल गई है। इसके पहले भी शहर की कई कॉलोनियों में कुत्तों द्वारा मासूम को नोचने की वारदात हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: बड़वानी में दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल