शिक्षा और करियर

MP हाईकोर्ट ने सिविल जज के 123 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि 123 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 29 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होना अनिवार्य है। इससे अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

उम्र सीमा

एमपी हाईकोर्ट में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतन, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क

जानकारी के मुताबिक, 27,700 से 44,770 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। वहीं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1,047 रुपए देना होगा। बता दें कि ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in जाना होगा।
  • होमपेज पर requirement/result टैब पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। उसके बाद परीक्षा का नाम दिखाई देगा।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आगे पूरा आवेदन भरें।

शिक्षा और करियर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button