
दिल्ली के स्टेडियम में कुत्ते को टहलाने के चलते एक आईएएस दंपत्ति को तबादला झेलना पड़ेगा यह उन्होंने सोचा नहीं था। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाने के चक्कर में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईएएस दंपत्ति संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा का तबादला कर दिया है। मंत्रालय की ओर से यह कार्रवाई त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के संबंध में सामने आई मीडिया रिपोर्ट के बाद की गई है।
आदेश के अनुसार संजीव खिरवार का लद्धाख और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा का अरुणाचल प्रदेश तबादला किया गया है। दोनों ही 1994 कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
शिकायत पर एक्शन
दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाने की शिकायत एथलीट और कोच ने की थी। शिकायत में कहा गया था कि उन्हें टाइम से पहले ट्रेनिंग पूरा करने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के प्रधान सचिव(राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को घुमाने के लिए यहां आते हैं।