राजधानी भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला फल बेचने वाले के फलों को जमीन पर फेंकती नजर आ रही है। बता दें कि फल वाले का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके फल का ठेला प्रोफेसर की कार से टकरा गया था। फिलहाल भोपाल कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए महिला एवं हाथठेला वाले का पता कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमें एक महिला फल के हाथठेला से फलों को जमीन पर फेंकती नजर आ रही है उक्त मामलें पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को महिला एवं हाथठेला वाले का पता करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि उचित कार्यवाई सुनिश्चित की जा सके : कलेक्टर
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) January 11, 2022
कहां का मामला ?
मामला अयोध्या नगर इलाके का बताया जा रहा है। जहां सुबह एक फल वाला अपना ठेला लेकर इलाके में घूम रहा था। इस दौरान उसका ठेला सड़क पर खड़ी एक कार से टकरा गया। बता दें कि ये कार एक महिला प्रोफेसर की थी। इसके बाद महिला प्रोफेसर ने घर से निकलकर ठेले वाले को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी और ठेले पर रखे फलों को एक-एक कर सड़क पर फेंकने लगी।
सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला फल बेचने वाले के फलों को जमीन पर फेंकती नजर आ रही है। उक्त मामलें पर भोपाल कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए महिला एवं हाथठेला वाले का पता कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। @CollectorBhopal #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HUYirPovYK
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 11, 2022
कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए
इस मामले को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए महिला एवं फल विक्रेता का पता लगाकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
भोपाल की यूनिवर्सिटी की हैं प्रोफेसर
जानकारी के मुताबिक, महिला प्रोफेसर का रवैया देख रास्ते से जाते राहगीरों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन प्रोफेसर नहीं मानी और उल्टा राहगारों को ही नसीहत देने लगी। बता दें कि हंगामा करने वाली महिला मध्यप्रदेश की सेज यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं।