जबलपुरमध्य प्रदेश

हिरण की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार, अधारताल पुलिस ने दबोचा

शहर में हिरण की खाल की तस्करी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी इस खाल को बड़ी कीमत पर किसी को बेचने की फिराक में था लेकिन अधारताल पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्त में ले लिया। बता दें कि जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की जा रही है।

ऐसे पकड़ा गया तस्कर

अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि सुहागी में हनुमान मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हिरण की खाल लेकर खड़ा है। बताया गया कि वह व्यक्ति लाल शर्ट व ग्रे कलर का पेंट पहना हुआ और उसके पास पीले रंग की बोरी में खाल रखी है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक आरोपी वीर विक्रम ठाकुर उम्र 33 वर्ष पन्नी मोहल्ला सुहागी, अधारताल का रहने वाला है। वह बड़ी कीमत पर इस खाल को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने हिरण की खाल जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 40, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका

  • उप निरीक्षक महेन्द्र जैसवाल,
  • सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी,
  • प्रधान आरक्षक शुक्रभान,
  • हितेन्द्र,
  • विश्वजीत,
  • आरक्षक पवन,
  • इंद्रकुमार

जबलपुर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button