
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एक आरोपी से तस्करी के लिए लाए गए 11 अवैध चाकू बरामद किए हैं। आरोपी देवास का रहने वाला है और कई बार इन अवैध हथियारों की खेप इंदौर शहर के अलग-अलग बदमाशों को बेच चुका है। पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल से उन नंबरों की जानकारी निकाली जा रही है, जिनसे वह लगातार बात करके यह अवैध चाकू को बेचा करता था। इसके साथ ही यह चाकू किस जगह बनाए जाते थे और कौन-कौन इसका खरीदार है, यह भी जानकारी निकाली जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

जानें पूरा मामला
डीसीपी अपराध निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी धीरज विश्वकर्मा निवासी देवास जो कि 11 नग तेज धारदार हथियार को शहर में लेकर आया था और उसे किसी बदमाश को बेचने की फिराक में था। आरोपी अब तक दर्जनों अवैध हथियार को शहर में लाकर अलग-अलग स्थानों पर भेज चुका है। वहीं, पुलिस अब उन खरीदारों की तलाश कर रही है, जो कि इन्हें खरीद कर अपराध में इन हथियारों का उपयोग करते थे। पुलिस द्वारा चाकू बनाने वालों की भी जल्द धरपकड़ करने में तेजी लाई जा रही है।
#इंदौर_क्राइम_ब्रांच की कार्रवाई, तस्करी के लिए लाए गए 11 अवैध चाकू बरामद। चाकू की लंबाई 1 फीट से ज्यादा।#MPNews #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt @DGP_MP #Arrest @CP_INDORE #CrimeBranch @CrimeIndore pic.twitter.com/8Tnyvz0O51
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 22, 2023
जहां एक ओर वर्तमान समय में धार जिले के सिकलीगर पूरे प्रदेश में एक्टिव है, जिनके पास से महज 5 से 10 हजार रुपए में अवैध पिस्टल या देसी कट्टा आसानी से मिल जाता है। उसके बावजूद भी देवास का रहने वाला यह आरोपी चाकू की खेप इंदौर शहर में लेकर आ रहा था। शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटना के बाद, पुलिस द्वारा अवैध हथियार बेचने वालों के साथ-साथ अब अवैध चाकू की सप्लाई करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।