
जामनगर। गुजरात के विधानसभा चुनावों के बीच जामनगर उत्तर की सीट दिलचस्प होती जा रही है। यहां क्रिकेटर रविंद्र जडेजा भाजपा (BJP) तो उनकी बहन कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। रविंद्र जडेजा ने शहर में एक खुली एसयूपी में ‘रोड शो’ किया। उनके गुजरने के कुछ देर बाद उनकी बहन नयनाबा जडेजा ने महंगाई और रोजगार की समस्या को लेकर गुजरात की भाजपा पर निशाना साधा। वह यहां कांग्रेस के लिए वोट मांगने पहुंचीं थीं।
रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी रीवाबा जडेजा के लिए प्रचार कर रहे हैं, जबकि उनकी बड़ी बहन बिपेंद्रसिंह जडेजा के लिए प्रचार कर रहे हैं। भाई-बहन के बीच चुनावी प्रतिद्वंद्विता के चलते जामनगर उत्तर सीट पर चुनाव और दिलचस्प बन गया है।
मौजूदा विधायक को BJP ने नहीं दिया टिकट
भाजपा ने अपने विधायक धर्मेंद्रसिंह जडेजा को इस बार टिकट नहीं दिया है, बल्कि रविंद्र जडेजा की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद जामनगर उत्तर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं नयनाबा अपनी पार्टी के लिए एक मुख्य प्रचारक के रूप में उभरी हैं।
रोजगार-महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेरा
नयनाबा ने कहा- ‘मेरी अपनी विचारधारा है। मैं उस पार्टी के साथ हूं, जिसकी मैं सराहना करती हूं। उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेरा। नयनाबा ने कहा कि भाजपा लोगों से सिर्फ वादे करती है, कभी उन्हें पूरा नहीं करती, चाहे वह रोजगार हो या शिक्षा हो। नयनाबा ने कहा कि यह कांग्रेस की सीट है, जिसने पहली बार इस पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने 2017 में इस सीट पर कब्जा किया था।
नयनाबा ने कहा कि यहां जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार एक कांग्रेसी थे। इस बार हमारी पार्टी जीत हासिल करेगी। कांग्रेस को भी उम्मीद है कि मौजूदा विधायक को टिकट नहीं मिलने की वजह से भाजपा में स्थानीय स्तर पर पैदा हुए असंतोष का फायदा कांग्रेस को मिलेगा। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीटपर कर्षण करमुर को उम्मीदवार बनाया है, जो भाजपा छोड़कर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
दो चरणों में होंगे गुजरात चुनाव
गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को और दूसरे चरण की 5 दिसंबर को होगी। काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी। इस बार आम आदमी पार्टी आने की वजह से मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है।