
महाराष्ट्र के अहमद नगर-मनमाड रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और बस की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, खरगोन के सौमित्र नगर में रहने वाले एक परिवार के लोग शिर्डी के साई बाबा के दर्शन करने अपनी कार से पुणे जा रहे थे। तभी अचानक महाराष्ट्र के अहमद नगर-मनमाड मार्ग पर गुहा चिचोली के पास बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार में सवार मां रंजना तारे, बहू प्रतीक्षा, 7 माह का पोता लुनय और चालक जगदीश राठौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे विपुल की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद मौके से शवों को एम्बुलेंस की मदद से अहमदनगर अस्पताल लाया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर खरगोन से रिश्तेदार सहित परिचित भी महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए, जो देर रात पहुंचे। सोमवार को शवों को खरगोन लाया गया। परिजनों सहित रिश्तेदारों और परिचितों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसा कहर बनकर टूट पड़ा
परिजनों के अनुसार विपुल और उसकी पत्नी प्रतीक्षा दोनों पुणे में प्राइवेट जॉब करते हैं। कोरोना की वजह से दोनों पिछले दो सालों से खरगोन में रहते हुए वर्क फ्रॉम होम कर कामकाज संभाल रहे थे। सोमवार को उन्हें दोबारा कंपनी ज्वाइन करनी थी। लेकिन तारे परिवार पर ये हादसा कहर बनकर टूट पड़ा। इसके पहले पिता दीपक तारे की कोरोना काल में मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- भोपाल में सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार और लो फ्लोर बस में भिड़ंत, एयरबैग खुलने से बची जान