
भोपाल। व्यापमं मामले के विसिलब्लोअर डॉ. आनंद राय की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। मध्य प्रदेश शासन ने सोमवार को एक आदेश आदेश जारी करके डॉक्टर आनंद राय को सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि डॉ. राय को बीते साल 7 अप्रैल को पदस्थापना स्थल इंदौर के हुकुमचंद अस्पताल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया गया था। डॉ. आंनद राय ड्यूटी के दौरान लगातार अनुपस्थित पाए गए थे। अनुपस्थिति के दौरान किसी भी तरह का आकस्मिक अवकाश का आवेदन नहीं दिया था।
क्यों बर्खास्त किया ?
जानकारी के मुताबिक, डॉ. आनंद राय पर एक भारतीय सैनिक को लेकर ट्विटर पर विवादित पोस्ट करने का आरोप है। इसके साथ ही सरकारी सेवा में रहते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने की सूचना भी विभाग को नहीं दी गई। राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी हुए आदेश के अनुसार, इंदौर के हुकुमचंद अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ. आनंद राय (पीजीएमओ नेत्र रोग विशेषज्ञ) को तत्काल प्रभाव से सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा डॉ. राय पर यह कार्रवाई मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमावली, 1966 के नियम 10 के तहत लंबी पेनल्टी लगाकर की गई है।
व्यापमं के विसिल ब्लोअर हैं आनंद राय
दरअसल डॉ आनंद राय व्यापमं के विसिलब्लोअर भी कहे जाते हैं। हालांकि, लंबे समय से वह आदिवासी संस्था जयस के लिए भी काम कर रहे हैं। बुधवार को राय ने ट्विटर पर उन्होंने रंजना बघेल के बारे में पोस्ट किया था। इसमें लिखा था कि वह (रंजना) अगले चुनाव में आदिवासी संगठन जैस के साथ दिखाई देंगी। रंजना इसी पोस्ट पर भड़क गईं और रात में ही उनके घर पहुंच गईं। वह डॉ. राय के घर बाहर काफी देर तक खड़ी रहीं और उनके परिजनों से डॉ. राय को बाहर भेजने की बात करती रहीं, लेकिन राय संभवत: घर पर नहीं थे। परिजनों के बाहर नहीं आने पर रंजना भड़क गईं और कहा- डॉ. साहब घर आएं तो उन्हें समझा देना।
सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो
इसके बाद रंजना ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह 2 वर्ष पुराना यह फोटो है और उसे गलत तरीके से डॉ. राय ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा- मैं 20 साल पुरानी भाजपा कार्यकर्ता हूं और हमेशा भाजपा को मजबूत करने का काम किया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में रंजना ने डॉक्टर राय से कहा- अपना पोस्ट डिलीट करें वरना मैं आपको घर पर आकर जूते मारूंगी और आपके नाम की एफ आई आर दर्ज कर आऊंगी। फिर आगे जो होगा देखा जाएगा।
डॉ. राय ने मांगी माफी
रंजना के इस पोस्ट के बाद डॉ. आनंद राय ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा- रंजना बघेल जी आदिवासी वर्ग की कद्दावर नेता हैं। मेरे किसी कृत्य से उन्हें ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं।
एससी/एसटी एक्ट मामले में हुए थे गिरफ्तार
स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर लक्ष्मण सिंह मरकाम की शिकायत पर डॉ. राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने डॉ. राय और कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा पर फेसबुक से कंटेंट में हेरफेर करने का आरोप लगाया था। मरकाम ने शिकायत में कहा, “उन्होंने एससी/एसटी समुदाय के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें बदनाम करने के लिए सार्वजनिक मंच पर पोस्ट कर दिया।”
राय को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अनुसूचित जाति जनजाति प्रताड़ना निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर पिछले साल 15 नवंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था। तब से वो जेल में ही हैं।