
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर एक बार फिर से IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स) 2024 के मंच पर अपनी जादुई होस्टिंग से धूम मचाने वाले हैं। इस बार IIFA के 14वें सीजन का आयोजन अबू धाबी के यस आइलैंड में 27 से 29 सितंबर तक होगा। IIFA की शुरुआत से पहले 10 सितंबर की रात मुंबई के 5-स्टार होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से करण जौहर, राणा दग्गुबाती, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया।
शाहरुख की मजाकिया खिंचाई
शाहरुख अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। इसकी मिसाल पेश करते हुए शाहरुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने खास अंदाज में करण जौहर की जमकर खिंचाई की। उन्होंने मजाक में कहा कि करण जौहर अवार्ड शो और चैट शो होस्ट करते हैं, लेकिन भला फिल्में कब बनाएंगे। इस पर करण भी हंसते हुए बोले कि अब वह ज्यादा फिल्में बनाने की कोशिश करेंगे। शाहरुख ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि दरअसल करण रिहर्सल में नहीं आना चाहते। वो रिहर्सल भी जूम कॉल के जरिए अटेंड करना चाहते हैं।
राणा दग्गुबाती ने छुए शाहरुख के पैर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक और मजेदार पल तब आया, जब साउथ के अभिनेता राणा दग्गुबाती ने शाहरुख खान के पैर छूए। पैर छूने के बाद राणा दग्गुबाती ने कहा कि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। इसके बाद शाहरुख ने उन्हें गले लगाया और तारीफ की।
IIFA का यह संस्करण तीन दिनों तक चलेगा। पहले दिन साउथ इंडस्ट्री के चार फिल्मों का जश्न मनाया जाएगा। दूसरा दिन अवार्ड नाइट होगा और तीसरे दिन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए IIFA रॉक्स का आयोजन होगा।
ये बॉलीवुड सितारें करेंगे परफॉर्म
इस साल होने वाले IIFA अवार्ड में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे। वरुण धवन, कृति सेनन, जान्हवी कपूर और शाहिद कपूर अवार्ड सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। फैंस के लिए शाहरुख और करण की मस्ती भरी होस्टिंग के चलते इस बार IIFA अवार्ड सेरेमनी देखना दिलचस्पल होगी।
ये भी पढ़ें- Taapsee Pannu और कनिका ढिल्लों फिर से आईं साथ, फिल्म ‘Gandhari’ का हुआ ऐलान