
देश के बड़े शहरों के साथ-साथ अब मध्य प्रदेश में भी लोगों को आज से 5G नेटवर्क सुविधा मिलने जा रही है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बने महाकाल लोक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसकी शरुआत करने जा रहे हैं। शाम 5 बजे वे त्रिवेणी संग्रहालय से इसकी शुरुआत करेंगे। जिसके बाद महाकाल लोक और महाकाल मंदिर में वाईफाई के द्वारा सभी श्रद्धालु 5G नेटवर्क का फ्री लाभ ले सकेंगे।
जियो के माध्यम से होगी 5G नेटवर्क की शुरुआत
सीएम शिवराज टेलीकॉम कंपनी जियो के माध्यम से मध्य प्रदेश में महाकाल लोक से 5जी नेटवर्क की शुरुआत करेंगे। इसके लिए जियो कंपनी ने महाकाल मंदिर, प्रशासनिक कार्यालय, महाकाल लोक और सरफेस पार्किंग तक जियो के टावर इंस्टॉल किए हैं। बता दें कि, यहां से प्रारंभ होने के बाद धीरे-धीरे यह सुविधा उज्जैन के साथ ही पूरे प्रदेश में शुरू की जाएगी।
सीएम शिवराज का कार्यक्रम
- दोपहर 03:40 बजे: सीएम हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
- दोपहर 04:00 बजे: चार धाम मंदिर विराट संत सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान सिंहस्त महापर्व को लेकर संतों से चर्चा करेंगे।
- शाम 05:00 बजे: श्री महाकाल लोक के त्रिवेणी संग्रहालय में 5जी की शुरुआत करेंगे।
- शाम 06:15 बजे: सीएम शिवराज भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
1GB डाटा फ्री मिलेगा
इस नेटवर्क की शुरुआत के साथ ही महाकाल आए श्रद्धालुओं को महाकाल धाम में मुफ्त 1GB डाटा के साथ वाईफाई सुविधा भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दी जाएगी। यह सुविधा सभी हैंडसेट पर उपलब्ध हो सकेगी। कंपनी का मानना है कि श्रद्धालु 2 या 3 घंटे मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में रहें, तो भी 1GB डेटा से ज्यादा उपयोग नहीं कर पाएंगे। जिसके पास 4G हैंडसेट है उन्हें भी बेहतर नेटवर्क मिल सकेगा। यहां पहुंचे लोग वाईफाई कॉलिंग भी कर पाएंगे। उन्हें 1000 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलने लगेगी।
‘5G सेवाओं से कई क्षेत्रों में मूलभूत परिवर्तन आएगा’
केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 5G सेवाओं से कई क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग में मूलभूत परिवर्तन आएगा और नई संभावना पैदा होंगी। डिजिटल क्षमताएं को बीच में रखकर उसके चारों तरफ नई सेवाएं बनेंगी।
5G से इन चीजों में होगा बदलाव
- 5G से मौजूदा स्पीड से 10 गुना तेज स्पीड मिलेगी।
- ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी काफी बेहतर हो जाएगी।
- गेमिंग सेक्टर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
- IoT डिवाइसेज का यूज बढ़ेगा जिससे आपका घर स्मार्ट बन जाएगा।
- ड्रोन के जरिए डिलीवरी देने और खेत की देखभाल करने में भी मदद मिलेगी।
- 5G से ड्राइवर-लेस गाड़ियों को ऑपरेट करना भी आसान हो जाएगा।
- यूट्यूब पर वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेगा।
- 2 GB की मूवी करीब 10 से 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।
भारत में नहीं आएगी अमेरिका वाली समस्या
इसके रोल आउट से देश के एविएशन क्षेत्र में कोई दिक्कत नहीं आएगी। बता दें आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट के अनुसार पर्याप्त gapping की वजह से देश में अमेरिका वाली समस्या नहीं आएगी। टेलीकॉम और नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार इसके संपर्क में है।
5जी स्पेक्ट्रम में किसकी ज्यादा हिस्सेदारी
देश की तीन कंपनियों ने सबसे ज्यादा 5जी स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। 5जी के लिए देश में कुल 1,50,173 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई है, जिसमें रिलायंस जियो ने अकेले 88,078 करोड़ का स्पेक्ट्रम खरीदा है यानी 50 फीसदी से अधिक के स्पेक्ट्रम पर जियो का कब्जा है। जबकि एयरटेल ने 19867Mhz स्पेक्ट्रम और वोडाफोन-आइडिया ने 6228Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है।