शिक्षा और करियर

ICAI CA May-June 2023 : आईसीएआई सीए मई/जून एग्जाम के लिए आज से करेक्शन विंडो ओपन, इस तारीख तक करें आवेदन

आईसीएआई सीए मई-जून 2023 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर सामने आई है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए मई-जून 2023 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए करेक्शन विंडो एक्टिव की गई है। आवेदन फॉर्म में बदलाव आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org के माध्यम से किया जा सकता है।

कब तक आवेदन कर सकते हैं ?

आईसीएआई सीए मई-जून 2023 के लिए करेक्शन विंडो 4 मार्च यानी कि आज से खुल गई है। 10 मार्च 2023 को बंद हो जाएगी।

जानें परीक्षा की तारीख

  • सीए परीक्षा मई 2023 के लिए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 2023 के 24, 26, 28 और 30 जून को आयोजित की जाएगी।
  • इंटरमीडिएट कोर्स के लिए परीक्षा 3, 6, 8 और 10 मई, 2023 को ग्रुप I और ग्रुप II के लिए 12, 14, 16 और 18 मई को होगी।
  • फाइनल कोर्स की परीक्षा 2, 4, 7 और 9 मई को और ग्रुप II के लिए 11, 13, 15 और 17 मई को होगी।

आवेदन फॉर्म में ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां ई-सर्विसेस लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव करें और सबमिट पर क्लिक करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button