
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बदल दिए गए हैं। मुकुल वासनिक की जगह अब प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी जेपी अग्रवाल को बनाया गया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बता दें कि जेपी अग्रवाल दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
#भोपाल: #जेपी_अग्रवाल होंगे मध्यप्रदेश #कांग्रेस के नए प्रभारी, #मुकुल_वासनिक की जगह लेंगे। एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री वेणुगोपाल ने जारी किए आदेश।@officeofJP @INCIndia @INCMP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ym5kZlj8ya
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 8, 2022
पूर्व सांसद को बनाया प्रभारी
दरअसल, मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ये परिवर्तन किया है। दिल्ली से पूर्व सांसद रहे जेपी अग्रवाल को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है। अग्रवाल भी पार्टी के महासचिव पद का दायित्व संभाल रहे हैं।
वासनिक ने खुद किया था आग्रह
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मुकुल वासनिक ने संगठन संबंधी मामलों की व्यस्तता की वजह से स्वयं को इस दायित्व से मुक्त करने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पद पर अग्रवाल की नियुक्ति की है। वेणुगोपाल ने बताया कि मुकुल वासनिक पार्टी के महासचिव पद का दायित्व निभाते रहेंगे। पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में मुकुल वासनिक के योगदान की सराहना की है।
कमलनाथ ने अग्रवाल को दी बधाई
पूवी सीएम कमलनाथ ने जेपी अग्रवाल को मप्र कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कमलनाथ ने कहा कि संगठन क्षमता का लाभ मध्य प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा व संगठन को और मजबूती व गतिशीलता मिलेगी।