
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले महीने शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह की पीठ में सूजन है, जिसके लिए उन्हें बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। यहां उनकी रिकवरी पर ध्यान दिया जाएगा। दरअसल, सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह को पीठ में तकलीफ महसूस हुई थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। इस समस्या के चलते वे उस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ICC चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इसमें भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
टीम सिलेक्शन की बैठक में बुमराह की फिटनेस पर चर्चा
इंडियन सेलेक्टर्स ने शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के सिलेक्शन को लेकर बैठक की। इस दौरान जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी चर्चा हुई। BCCI के एक सूत्र के अनुसार, बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी तरह फिट होने की संभावना है। इससे पहले वे तीन हफ्ते तक बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रहेंगे। रिकवरी के बाद भी उनकी मैच फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए उन्हें NCA में एक या दो अभ्यास मैच खेलने होंगे।
बुमराह ने हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। साथ ही उन्होंने इस सीरीज के 5 मैचों में 151 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 32 विकेट लिए।
BCCI का ICC से समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध
BCCI ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया, जिसकी आखिरी तारीख 12 जनवरी है। BCCI ने ICC से समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है। टीम में बदलाव की अनुमति 12 फरवरी तक है।
सिलेक्टर्स अब इस पर विचार कर रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह को 15 सदस्यीय मुख्य टीम में शामिल किया जाए या उन्हें टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा जाए।
ये भी पढ़ें- People’s Update LIVE : ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हुए जोरदार धमाके
One Comment