राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कल पंजाब में पीएम मोदी के काफिले में हुई सुरक्षा चूक की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक पर राष्ट्रपति ने गंभीर चिंता व्यक्त की।
President Ram Nath Kovind met PM Narendra Modi at Rashtrapati Bhavan today and received from him a first-hand account of the security breach in his convoy in Punjab yesterday. The President expressed his concerns about the serious lapse: Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/pC6IVYkYXB
— ANI (@ANI) January 6, 2022
कठोर कदम उठाए जाएं : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में गंभीर चूक पर आज पीएम मोदी से बात की। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति ने अपेक्षा की कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए, उपराष्ट्रपति ने अपेक्षा की कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।
— Vice-President of India (@VPIndia) January 6, 2022
पूर्व PM एच.डी. देवेगौड़ा ने किया ट्वीट
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर उठे विवाद को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि भारत के शीर्ष पद पर आसीन व्यक्ति की सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
It is very unfortunate that there is a controversy over the security of the Prime Minister. At no point should we be complacent when it comes to protecting the highest executive office of India. We should learn from the past.
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) January 6, 2022