
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महू थाना क्षेत्र में रहने वाले पति ने पत्नी को चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि 18 दिन पहले ही दोनों (अंजली और विक्रम) की शादी हुई थी। आरोपी विक्रम भी बुरी तरह से घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी पति को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर धारदार हथियार के कई घाव हैं। फिलहाल, पुलिस महिला की हत्या करने के कारणों का पता लगा रही है।