
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। चार सैन्यकर्मी और एक सहायक अधीक्षक (एएसपी) घायल हो गए हैं। चारों को अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आदिगाम देवसर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। बताया जा रहा है कि इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा- घेराबंदी और तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि कड़ी घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है और ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए अधिकतम सतर्कता बरती जा रही है। स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कोई नुकसान न हो।