अन्यताजा खबरमनोरंजन

जारी हुआ ‘Avatar- 3’ का टाइटल और रिलीज डेट, जेम्स कैमरून बोले- इस बार एक अलग एक्सीपियंस, पहले ऐसा कभी नहीं देखा होगा…

एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड की मशहूर फिल्म फ्रेंचाइजी ‘अवतार’ की तीसरी फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है। कैलिफॉर्निया में हुए D23 एक्सपो में फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने इसकी घोषणा की। फ्रेंचाइजी के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ‘अवतार- 3’ का पोस्टर जारी करते हुए फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट की जानकारी दी।

इस कड़ी की पहली फिल्म ‘अवतार’ और दूसरी फिल्म ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’ थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके तीसरे पार्ट का डायरेक्शन भी हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने किया है। सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना पहले की तरह ही मुख्य भूमिका में होंगे।

आपने पहला ऐसा कभी नहीं देखा होगा – जेम्स कैमरून

आगामी फिल्म के घोषणा के दौरान एक्टर जो सलदाना और सैम वर्थिंगटन भी एक्सपो में मौजूद थे। फिल्म को लेकर जेम्स कैमरून बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा- इस बार आप पेंडोरा के ऐसे हिस्से को एक्सप्लोर करेंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसके विजुअल इफेक्ट्स बहुत शानदार होंगे। यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन से भरी होगी। साथ ही, यह पिछली फिल्मों की तुलना में कहीं अधिक भावुक भी होगी। अवतार में आप जिन किरदारों को जानते हैं और पसंद करते हैं, वे सभी इस फिल्म में एक नए और चुनौतीपूर्ण सफर पर निकलेंगे।

इस दौरान जेम्स कैमरून ने फिल्म से जुड़ी कुछ कॉन्सेप्ट आर्ट भी दिखाई। जिसमें सलदाना का किरदार नेतिरी आग की लपटों के बीच नाचता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा फिल्म से संबंधित कोई अन्य सीन नहीं दिखाया गया।

अप्रैल में दिए एक इंटरव्यू में भी कैमरून ने कहा था- आप इसको लेकर (अवतार-3) जो भी कल्पनाएं कर रहे हैं, यह वैसी नहीं होगी। यकीनन आज से पहले आपने ऐसा कुछ नहीं देखा होगा।

फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट

अवतार फ्रेंचाइजी की अगली किस्त 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का टाइटल ‘अवतार फायर ऐंड ऐश’ है। यह ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का सिक्वल होगा। इसमें एक नए नेवी कबीले ‘ऐश पीपल’ को दिखाया जाएगा। आखिरी फिल्म की कहानी रिसोर्स डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन (आरडीए) और पेंडोरावासियों (नेवी) में लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में पेंडोरा के समुद्री जीवन को भी दिखाया गया था। अगली फिल्म में कहानी यहां आगे बढ़ेगी।

नए कैरेक्टर्स होंगे शामिल

फिल्म के कैरेक्टर्स को रिवील किया गया। वर्थिंगटन और सलदाना के अलावा फिल्म में सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, ब्रिटेन डाल्टन, जैक चैंपियन, ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस, बेली बास, केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, एडी फाल्को और दिलीप राव भी शामिल हैं। फिल्म में नए कैरेक्टर भी शामिल किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ फेम ऊना चैपलिन भी नजर आएंगी। फिल्म में डेविड थेवलिस और मिशेल योह नए कैरेक्टर होंगे।

सबसे ज्यादा कमाई का है रिकॉर्ड

साल 2009 में आई अवतार सीरीज की पहली फिल्म ‘अवतार’ के नाम दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दर्ज है। फिल्म ने अब तक कुल 2.92 करोड़ अमेरिकी डॉलर का बिजनेस किया है। वहीं, साल 2022 में आई दूसरी फिल्म ने भी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’ के रिलीज से पहले फिल्म के डायरेक्टर कैमरून ने कहा था कि अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो भविष्य के लिए तय किए गए सीरीज की बाकी फिल्मों को नहीं बनाया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button