ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

शरीफुल इस्लाम ही है सैफ मामले का आरोपी, स्टाफ मेंबर्स ने किया कन्फर्म, हमले के वक्त बच्चों के कमरे में मौजूद थी दोनों महिलाएं

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले को लेकर रोज कई बयान सामने आ रहे हैं। अब इस मामले में उनके घर के दो महिला स्टाफ मेंबर्स ने शरीफुल इस्लाम के आरोपी होने की पुष्टि की है। दरअसल हमले के दौरान बच्चों के कमरे में अरियाना फिलिप और जूनु मौजूद थीं, जिन्हें पुलिस ने मुंबई की आर्थर रोड बुलाया। इस दौरान उन्होंने शरीफुल का आरोपी होना कन्फर्म किया। बता दे कि 16 जनवरी की रात सैफ पर हमला हुआ था, जिसके 3 दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। 

जो गिरफ्तार है वो नहीं है आरोपी 

घटना की रात CCTV फुटेज में नजर आ रहा शख्स और गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के चेहरे को लेकर सवाल उठ रहे थे। लेकिन फेस रिकग्निशन जांच में पुष्टि हुई है कि गिरफ्तार शख्स और शरीफुल इस्लाम एक ही व्यक्ति हैं।

पुलिस ने सिर्फ चेहरे की पहचान ही नहीं की, बल्कि आरोपी के कपड़े, इस्तेमाल किए गए हथियार, एक गमछा और बैग को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है, ताकि सबूतों की पुष्टि की जा सके।

शरीफुल के पिता का दावा- शरीफुल नहीं है आरोपी 

शरीफुल के पिता और वकील लगातार यह दावा कर रहे थे कि सैफ पर हमला करने वाला कोई और है। पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही इसे लेकर पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे थे।

इसी बीच, पुलिस ने शरीफुल के चेहरे और CCTV फुटेज में कैद आरोपी के चेहरे का मिलान करने के लिए फेस रिकग्निशन टेस्ट कराया। मुंबई पुलिस ने अब पुष्टि की है कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर पर घर में घुसकर चाकू से हमला करने वाला शरीफुल इस्लाम ही है।

पुलिस ने कहा- हमारे पास पुख्ता सबूत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, ‘हमारे पास चेहरे की पहचान रिपोर्ट के अलावा, CCTV फुटेज, मोबाइल फोन की लोकेशन और इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल्स रिपोर्ट जैसे तकनीकी सबूत हैं, जिससे यह साबित होता है कि शरीफुल ही असली आरोपी है।

क्या है पूरा मामला? 

16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमला हुआ था। इस मामले में 5-6 दिनों बाद आरोपी शरीफुल को गिरफ्तार किया गया। 22 जनवरी को मुंबई पुलिस ने घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट सैंपल को CID की लैब में जांच के लिए भेजा। लेकिन एक भी सैंपल आरोपी से मैच नहीं हुए। पुलिस को संदेह है कि इस हमले में एक से अधिक आरोपी शामिल हो सकते हैं। इसी कड़ी में 25 जनवरी को पुलिस ने सैफ के हमले के वक्त पहने गए कपड़े भी जब्त किए। अब फोरेंसिक टीम आरोपी और सैफ के कपड़ों से मिले ब्लड सैंपल की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button