इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इतिहास रचने के ‘ट्रैक’ पर ‘मेट्रो’ इंदौर… ट्रायल की तैयारी, पहला रैक पहुंचा

इंदौर। मेट्रो के कोच इंदौर की धरती पर उतरे। मेट्रो का ट्रायल सितम्बर माह में प्रस्तावित है। इंदौर के इतिहास में गुरुवार को एक नया अध्याय जुड़ गया है। आज का दिन इंदौर के लिये गौरवशाली उपलब्धि लेकर आया है। इंदौर में मेट्रो के सपने को साकार करने की दिशा में एक और नई कड़ी जुड़ गई। मेट्रो के कोच बुधवार रात इंदौर की धरती पर उतरे। विशाल ट्रालों में पहुंचे तीन कोच आज सुबह इंदौर के गांधी नगर स्थित मेट्रो डिपो में पटरी पर उतारे गए। वडोदरा से यह मेट्रो कोच लगभग 350 किलोमीटर का सफर तय करके बुधवार रात को इंदौर पहुंचे थे, लेकिन कई घाट और अन्य दिक्कतों के कारण यह कोच 900 किलोमीटर का सफर तय करके यह इंदौर के गांधीनगर पहुंचे।

अन्य शहर में चलने वाली मेट्रो से अलग है यह मेट्रो

दरअसल, सितंबर माह में टेस्ट रन के बाद जून 2024 में इस ट्रेन का संचालन प्रस्तावित है। ट्रायल रन के दौरान सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलने के बाद इंदौर के अन्य जगह जहां मेट्रो का काम चल रहा है, वहां जल्द काम पूरा होने के बाद 31.45 किलोमीटर का काम चल रहा है। वहीं शहर में यह मेट्रो अन्य दूसरे शहर में चलने वाली मेट्रो से अलग रहेगी। यहां पर ओवरहेड इक्विपमेंट प्रणाली की जगह पटरी के समांतर, तीसरी पटरी बिछाई जाएगी। जहां पर बिजली से इस मेट्रो को गति दी जाएगी।

विकास को नई गति मिलेगी

लगभग 6 किलोमीटर में मेट्रो का ट्रायल रन सितम्बर में होना प्रस्तावित है। इंदौर में मेट्रो के सपने को साकार करने के लिए तेज गति से कार्य चल रहा है। मेट्रो आने से इंदौर देश के विकसित शहरों में शामिल हो जाएगा। विकास को नई गति मिलेगी। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह के निर्देशन में कार्य कॉर्पोरेशन की टीम पूरी मुस्तैदी से दिन रात एक कर मेट्रो के कार्य को तेज गति से पूरा करने में लगी हुई है। इंदौर में आज पीले कलर के चमचमाते कोच पटरी पर उतारे गए तो खुशी एवं उत्साह का अद्भुत वातावरण डिपो में देखने को मिला।

सांसद शंकर लालवानी ने दी बधाई

सांसद शंकर लालवानी ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों और तकनीकी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में साकार होता देख मन बेहद आनंदित है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इंदौर शहर भी मेट्रो वाला शहर बनने जा रहा है। इस मौके पर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर तकनीकी शोभित टंडन भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इंदौर आये तीन कोच का कलर पीले हैं। इनकी क्षमता लगभग 900 यात्रियों की रहेगी।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने किया मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण : स्मार्ट सिटी पार्क में डिस्प्ले, सीएम बोले- मध्य प्रदेश बदल रहा है, तेजी से आगे बढ़ रहा है

संबंधित खबरें...

Back to top button