अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ की हत्या करने पहुंचा सिख गिरफ्तार, जलियांवाला बाग हत्याकांड से था दुखी; लेना चाहता था शाही परिवार से बदला

क्रिसमस के दिन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के महल में एक सिख ने घुसकर उन्हें मारने की कोशिश की। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ क्रिसमस मनाने के लिए विंडसर कैसल पहुंची थीं। जानकारी के मुताबिक, ये हमलावर जसवंत सिंह चैल 19 साल का है और साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए महारानी को मारने पहुंचा था। हालांकि पुलिस ने उसे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य कानून के तहत हिरासत में ले लिया है।

हमलावर ने स्नैपचैट पर अपलोड किया था वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमलावर जसवंत सिंह कमान लिए है। बता दें कि उसने क्रिसमस के दिन स्‍नैपचैट पर सुबह 8:06 पर एक वीडियो अपलोड किया था। जानकारी के मुताबिक जसवंत सिंह को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

वीडियो में हत्या की कोशिश की बात कही

हमलावर जसवंत ने वीडियो में कहा कि मुझे माफ करें। मैंने जो कुछ किया उसके लिए माफ करें और मैं जो कुछ करूंगा उसके लिए भी माफ करें। मैं क्‍वीन एलिजाबेथ की हत्‍या करने का प्रयास करूंगा। ये 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार में मारे गए लोगों का बदला है।

महल के गार्डन में टहलते पकड़ाया

पुलिस के मुताबिक, इस हमलावर को सीसीटीवी में महल के गार्डन में टहलते हुए पकड़ा गया था। बता दें कि वे बाहरी दीवार फांदकर अंदर घुसा था। महारानी को मारने के लिए उसने हुडी और मास्क पहना हुआ था। माना जा रहा है कि सीसीटीवी में वे दीवार पर चढ़ता दिखाई दिया। जिसमें देखा गया कि उसके हाथ में एक धनुष भी था।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button