ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड में बस और ट्रक की भिड़ंत, 30 से ज्यादा यात्री घायल

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुधवार सुबह सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब साढ़े 9 बजे भिंड से ग्वालियर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस में सवार 30 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

भिंड से ग्वालियर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई।

ये भी पढ़ें- मुरैना में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर स्कूल वैन पलटी, 12 से ज्यादा बच्चे घायल; 3 की हालत गंभीर

कहां हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, गोहद औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत मालनपुर थाना के गुरीखा गांव के पास भिंड से ग्वालियर जा रही बस की गेहूं से भरे ट्रक से भिड़ंत हो गई। बस सवार यात्री हादसे का शिकार हो गए। वहीं, हादसे में घायल सभी यात्रियों को ग्वालियर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- मुरैना में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के एवज में किसान से मांगे थे 5 हजार रुपए, 35 सौ में सौदा तय हुआ

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button