
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि सरकार सालभर में एक लाख लोगों को रोजगार देंगी। आज रोजगार दिवस है। महीने में एक दिन रोजगार दिवस का कार्यक्रम भाजपा की सरकार करती है। हम तीनों तरह से रोजगार देने का प्रयत्न कर रहे हैं, जिनमें सरकारी नौकरी, स्वरोजगार व प्राइवेट संस्थानों में नौकरी दिलाना शामिल हैं।
#ग्वालियर: सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान बोले, आज #रोजगार_दिवस है, शासकीय नौकरियों में रोजगार और नवंबर के महीने में ही लगभग 40 हज़ार सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन इत्यादि निकल जाएंगे, प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी, सालभर में एक लाख लोगों को रोजगार देंगे।@ChouhanShivraj #EmploymentInMP pic.twitter.com/SonLvRQRRr
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 4, 2022
सबको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती : सीएम
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि शासकीय नौकरियों में रोजगार के लिए नवंबर के महीने में ही लगभग 40 हजार नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाले जाएंगे। प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और हम एक साल में एक लाख लोगों को रोजगार देंगे। केवल सरकारी नौकरी में सबको रोजगार नहीं दिया जा सकता है।
इसलिए सरकारी नौकरियों के अतिरिक्त हमने यह भी तय किया कि स्वरोजगार की जितनी भी योजनाएं है, उनसे भी युवाओं को जोड़ा जाएं। मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनाएं हैं उनके तहत हम हर महीने जवानों को स्वरोजगार के अवसर देंगे।
स्वरोजगार की योजनाओं के लिए मिलेगा लोन
सीएम ने कहा, आज पीथमपुर से रोजगार दिवस के कार्यक्रम संपन्न कर रहे हैं। यहां लगभग तीन लाख लोगों को स्वरोजगार की योजनाओं के लिए लोन मिलेगा और कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। अलग-अलग योजनाओं में सब्सिडी का लाभ बेरोजगारों को मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश में निवेश आ रहा है। उससे भी प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही एक जिला एक उत्पाद के कार्यक्रम को भी हमने जोड़ा है। इसका भी कार्यक्रम पीथमपुर में हैं।
ये भी पढ़ें: खालवा सिंचाई योजना में जोड़ेंगे 17 गांव, CM शिवराज ने तेंदूपत्ता श्रमिकों को दिया बोनस