
ग्वालियर के आईटीएम कॉलेज के पास आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। झांसी रोड थाना इलाके में डेड बॉडी को लेकर जा रही एंबुलेंस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
#ग्वालियर: डेड बॉडी को लेकर जा रही #एंबुलेंस में ट्रक ने मारी टक्कर, एंबुलेंस में सवार दो बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल, आईटीएम कॉलेज के पास #झांसी रोड इलाके में हुआ हादसा।#RoadAccident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/F8v4bxqLAC
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 18, 2022
महिला और 2 बच्चे घायल
जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस में डेड बॉडी के साथ एक महिला और 2 बच्चे भी सवार थे। हादसे में महिला और बच्चों को गंभीर चोट आई हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस को तत्काल दुर्घटना की जानकारी दी गई।
हाईवे पर लगा जाम
मौके पर पहुंची पुलिस टीम इस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। अब तक इनके परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कारण हाईवे पर जाम लग गया था, जिसे झांसी रोड थाना पुलिस ने हटवाकर आवागमन शुरू किया।
ये भी पढ़ें: विदिशा में हादसा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौके पर मौत; ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार