
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आए दिन फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान रवीना ने सोशल मीडिया पर एंजॉय करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह झीलों के शहर की सड़कों पर स्कूटी से घूम रही हैं। इतना ही नहीं वे गरमागरम कचोरी और समोसे का लुत्फ भी उठा रही हैं। साथ ही जमकर मस्ती भी कर रही हैं।
भोपाल के बारे में रवीना ने लिखा
रवीना ने वीडियो शेयर किया और लिखा- भोपाल में रहने की खुशी, हर पल का लुत्फ उठा रही हूं। यहां के लोगों की गर्मजोशी के क्या कहने… वाकई भोपालियों जैसा सत्कार और प्रेम कोई नहीं कर सकता…।
#भोपाल की सड़कों पर #रवीना_टंडन ने दौड़ाई स्कूटी, कचोरी-समोसे का लिया लुत्फ, सोशल मीडिया वायरल हुआ #VIDEO
(Source:- Social Media) #PeoplesUpdate #MPNews @TandonRaveena pic.twitter.com/Xkr4Zn14mV— Peoples Samachar (@psamachar1) December 1, 2022
कभी स्कूटी तो कभी ई-रिक्शा पर दिखीं रवीना
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने झीलों के शहर में मस्ती करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें रवीना स्मार्ट रोड, रानी कमलापति ब्रिज (आर्च ब्रिज), सदर मंजिल समेत पुराने भोपाल के कई इलाकों में घूमते और मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं।
रवीना कभी स्कूटी पर, कभी कार तो कभी ई-रिक्शा की भी सवारी करती नजर आईं। इतना ही नहीं गरमागरम कचोरी और समोसे भी खाए। इसके साथ ही वह पुराने शहर की एक बस्ती में पहुंचकर वहां के लोगों से मिलती हैं और महिलाओं-बच्चों के साथ मिलकर उन्हें आटोग्राफ भी देती हैं। रवीना ग्रे बॉर्डर वाली वाइट साड़ी में बेहद स्टनिंग दिख रही हैं।
टाइगर रिजर्व में सफारी करने भी पहुंची थीं
गौरतलब है कि रवीना पिछले कुछ दिनों से मप्र में सैर-सपाटे का आनंद ले रही हैं। शूटिंग से फ्री होकर कुछ दिन पहले वह नर्मदापुरम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी पहुंची थीं। वहां जिप्सी में घूमते हुए बाघ के काफी नजदीक पहुंचकर फोटो क्लिक करने की उनकी हरकत को लेकर सवाल भी उठे थे।
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री रवीना टंडन ने भोपाल वन विहार का VIDEO शेयर किया, बाघों को लेकर जताई चिंता; कही ये बात