जबलपुर। थाना गोहलपुर एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को पिस्टल एवं 17 कारतूस के साथ पकड़ा है। थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे ने बताया कि रविवार को थाना गोहलपुर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को भ्रमण के दौरान पुराना नशा मुक्ति केंद्र शांतिनगर के सामने काली मंदिर की ओर से एक लड़का आते हुए दिखा। युवक पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुआ था। वह पुलिस को देखकर वेस्पा स्कूटी मोड़कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया।
अवैध हथियार के संबंध में की जा रही पूछताछ
पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम आकर्ष पटेल (23) निवासी शांतिनगर गली नंबर 15 गोहलपुर का बताया है। तलाशी लेने पर वेस्पा स्कूटी की डिग्गी के अंदर एक देशी पिस्टल, जिसकी मैगजीन में 2 कारतूस लगे हुए एवं 15 कारतूस रखे मिला। पिस्टल एवं कारतूस रखने के संबंध मे पूछताछ पर कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया। आरेापी आकर्ष पटैल से एक देशी पिस्टल एवं 17 कारतूस तथा वेस्पा स्कूटी जब्त करते हुए आरोपी आकर्ष पटेल के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त पिस्टल एवं कारतूस कहां से और कैसे प्राप्त मिले इसके संबंध में पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़े: NCB की इंदौर में छापामार कार्रवाई : 1 करोड़ की चरस के साथ 2 लोग पकड़ाए