इंदौरमध्य प्रदेश

महिला को विटामिन की दवाई बताकर खिला दी और गर्भपात करवा दिया; पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में महिला का गर्भपात करवाने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अपनी ही पत्नी का गर्भपात करवा दिया। पति लगातार पत्नी को विटामिन की दवा बताकर गर्भपात की गोलियां देता रहा। इस मामले में पत्नी ने अपने पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जानें पूरा मामला

जांच अधिकारी मनीषा डांगी ने बताया कि पीड़िता खजराना थाना क्षेत्र के रहने वाली है। उसने अपनी पति और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे गर्भपात कराने के लिए लगातार पति उसे विटामिन की दवाई बता कर गोलियां खिलाता रहा। महिला को इस बात की जानकारी तब लगी जब वह डॉक्टर के पास पहुंची और उसने अपने गर्भ से बच्चे का गिर जाने की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति के घर दबिश दी, लेकिन तब तक आरोपी पति फरार हो गया। वहीं, पुलिस अब महिला की शिकायत पर सास और आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button