राष्ट्रीय

एकनाथ शिंदे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम; PM मोदी ने दी बधाई

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवा दी है। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल नहीं होना चाहते थे, लेकिन बीजेपी हाईकमान के आदेश के बाद उन्हें अपना मन बदलना पड़ा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभालना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकनाथ शिंदे जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई। वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा हैं। उनका अनुभव और विशेषज्ञता सरकार के लिए एक संपत्ति होगी। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के विकास पथ को और मजबूत करेंगे

 

देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी को चौंकाया

महाराष्ट्र की राजनीति में हर समय नया ट्विस्ट आ रहा है। पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री के लिए एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा कर चौंका दिया। इससे पहले तक चर्चा थी कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे और एकनाथ शिंदे उनकी सरकार में डिप्टी होंगे। हालांकि राज्यपाल से मुलाकात के बाद फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शिंदे मुख्यमंत्री होंगे। और वह (फडणवीस) सरकार में शामिल नहीं होंगे।


फडणवीस ने डिप्टी सीएम बनने का फैसला लिया : केंद्रीय गृह मंत्री

जेपी नड्डा के इस बयान के कुछ ही देर बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है। ये निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है। इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूं।

जेपी नड्डा ने कहा- देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बनेंगे

देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मीडिया से चर्चा की। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा है कि सरकार को बाहर रहकर समर्थन देंगे। बीजेपी का समर्थन शिंदे को रहेगा। हम पद के लिए नहीं, विचार के लिए हैं। महाराष्ट्र की जनता की भलाई हो और विकास हो, इसका ख्याल रखते हुए फैसला लिया है। लेकिन बीजेपी की केंद्रीय टीम ने तय किया है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल हों। सरकार में पदभार संभालना चाहिए। केंद्र ने इस बात को निर्देशित किया है कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम के तौर पर कार्यभार संभालें।

ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए CM, देवेंद्र फडणवीस ने किया समर्थन का ऐलान

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button