अन्यमनोरंजन

सोनाक्षी सिन्हा ने हुमा कुरैशी को दी लीगल नोटिस भेजने की धमकी, बोलीं- बिना इजाजत मेरी…

मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी वैसे तो बहुत अच्छी दोस्त हैं, लेकिन हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें लीगल नोटिस भेजने की धमकी दे दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो लगाकर लिखा है कि हुमा उनकी फोटो पोस्ट करना बंद करें। उन्होंने सवाल किया है कि हुमा बिना परमिशन उनकी तस्वीरें क्यों पोस्ट की हैं। दरअसल ये पोस्ट करके सोनाक्षी सिन्हा हुमा कुरैशी कि टांग खिंचाई कर रही थी।

बिना इजाजत कैसे पोस्ट की तस्वीर

सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, ‘तारीफ पाने के लिए मेरी तस्वीर को अपना बताकर पोस्ट करना बंद कर दो। तुम्हें अभी लीगल नोटिस भेज रही हूं’। दरअसल हुमा कुरैशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। इस तस्वीर में हुमा ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं और उसी के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है।

हुमा के भाई साकिब ने कहा- चीटिंग

इस पर हुमा के भाई साकिब सलीम ने सोनाक्षी को जवाब दिया है, यहां भी चीटिंग। इस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया है, वह बस मेरी फोटोज का इस्तेमाल करके लोगों को ये दिखाना चाहती है कि वह सुंदर है। साकिब प्लीज समझाओ इसको।

संबंधित खबरें...

Back to top button