
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा कि फ्लाइट के टेक ऑफ के बाद इंजन में आग लग गई। जिसके बाद फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। गनीमत ये रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।
दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट इंजन में खराबी के बाद पटना एयरपोर्ट लौटी. सोर्स : एएनआई. #SpiceJet #EmergencyLanding #PatnaAirport #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4RRjwtdsx3
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 19, 2022
फ्लाइट के विंग में लगी आग
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि स्पाइसजेट की एक फ्लाइट दिल्ली जा रही थी। उड़ान भरते ही एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ध्यान दिया कि उसके एक विंग में आग लगी है। प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापूर्वक कराई गई है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अन्य प्रोटोकॉल को पूरा किया जा रहा है।
एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई
बताया जा रहा कि फुलवारी शरीफ में लोगों ने एक प्लेन से धुआं निकलते हुए देखा। तुरंत ही इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी थी, जिसके बाद तुरंत ही पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पटना से दिल्ली जा रही Sg 725 फ्लाइट में उड़ान भरते ही इंजन में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पायलट ने बड़ी ही सूझ-बूझ से तुरंत फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई। एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुलाई गई।
विमान से टकराई थी चिड़िया
विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद नागर विमानन महानिदेशालय का बयान सामने आया है। बताया गया कि विमान से एक चिड़िया के टकराने के बाद हवा में एक इंजन बंद हो गया था। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।