राष्ट्रीय

Parliament Rules: ‘असंसदीय शब्दों’ के बाद अब संसद परिसर में धरने… भूख हड़ताल पर पाबंदी! कांग्रेस बोली- D(h)arna मना है…

18 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने एक नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, संसद में किसी भी तरह के धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्यसभा महासचिव ने इसके लिए सदस्यों का सहयोग भी मांगा है। वहीं इस आदेश से विपक्ष खफा हो गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उस आदेश को साझा कर केंद्र सरकार पर तंज किया है।

जयराम रमेश ने ट्वीट कर कसा तंज

राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने इस आदेश की प्रतिलिपि के साथ ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा ‘विश्वगुरु का नया काम- D(h)arna मना है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण : मनीष तिवारी

जयराम रमेश के अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी इस पर ट्वीट किया। तिवारी ने लिखा कि पीठासीन अधिकारी सदस्यों के साथ टकराव का मंच तैयार क्यों कर रहे हैं? पहले असंसदीय शब्दों पर टकराव और अब ये। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

असंसदीय शब्दों की लिस्ट जारी

जारी आदेश के अनुसार, सांसद किसी भी प्रदर्शन, धरना, हड़ताल, अनशन या किसी भी तरह के धार्मिक समारोह संसद भवन के परिसर में नहीं कर सकेंगे। बता दें कि, इससे पहले बुधवार को लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्दों की लिस्ट जारी की थी। इसमें उन शब्दों की लिस्ट है, जिन्हें अब दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में ‘असंसदीय’ माना जाएगा।

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: शिंदे सरकार का बड़ा तोहफा, महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 तो… डीजल 3 रुपए हुआ सस्ता, जानें नए रेट

इन शब्दों पर बैन

संसद में बहस के दौरान अगर सांसद जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, कोविड स्प्रेडर, स्नूपगेट, शर्मिंदा, रक्तपात, खूनी, धोखा, शर्मिंदा, दुर्व्यवहार, धोखा, चमचा, चमचागिरी, बचकाना, भ्रष्ट, कायर, मगरमच्छ के आंसू, अपमान, गधा, गुंडागर्दी, पाखंड, अक्षम, झूठ, असत्य, गदर, गिरगिट, गुंडे, अहंकार, काला दिन, दलाल, दादागिरी, दोहरा चरित्र, खरीद-फरोख्त, बेचारा, लॉलीपॉप, विश्वासघात, संवेदनहीन, मूर्ख, बहरी सरकार, यौन उत्पीड़न, चिलम लेना, कोयला चोर, ढिंढोरा पीटना, अराजकतावादी, शकुनि, तानाशाही, जयचंद, विनाश पुरुष, खालिस्तानी, बॉबकट, खून से खेती, निकम्मा, नौटंकी जैसे शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं तो इन्हें असंसदीय माना जाएगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button