
रीवा। जिले में तेज रफ्तार बाइक का कहर देखने को मिला, जिसके चलते दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बुधवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, इस हादसे में 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
आमने-सामने टकराई दो बाइकें
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा हादसा रीवा जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेव पुलिस चौकी के नेशनल हाईवे-30 का है। जहां पर दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। बाइक की रफ्तार तेज थी, जिसके चलते बाइकों की भिड़ंत होते ही बाइक पर सवार लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे। जिससे उन्हें काफी गंभीर चोटे आई। वहीं बाइक सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
#रीवा: हाईवे पर दो बाईकों की आमने-सामने से हुई भिडंत, 3 लोगों की मौके पर ही मौत। रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बाइक की वजह से हुआ हादसा।#MPNews #PeoplesUpdate #Accident pic.twitter.com/NZipTGCBZp
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 9, 2023
हादसे में तीन लोगों की गई जान
बताया जा रहा है की दोनों बाइकों पर 5 लोग सवार थे। रांग साइड से एक बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी, जिसकी टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। हालांकि, अभी एक मृतक की पहचान हो पाई है, जिसके परिजन भी घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल पहुंच गए। अभी दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन, उनकी उम्र 20 से 30 साल बताई जा रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए हाईवे में जाम लग गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शव को मर्चुरी में रखवा दिया है। फिलहाल, पुलिस जिन दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, उनकी पहचान करने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम: बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने की हत्या, पैर के पंजे काट ले गए चांदी के कड़े; कान काट निकाले सोने के जेवर