
सीहोर। जिले के नसरुल्लागंज में होली खेलने के बाद दो युवक नर्मदा नदी के नीलकंठ घाट पर नहाने पहुंचे, नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। मौके पर मौजूद युवती साक्षी केवट के साहस की बदौलत एक युवक की जान बच गई। युवक नर्मदा नदी के तेज बहाव की चपेट में आने के बाद डूब रहा था। वहां मौजूद गांव की बेटी ने अपना साहस दिखाते हुए एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक गहरे पानी और तेज बहाव होने के कारण डूब गया।
सूचना मिलने पर प्रशासन समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर द्वारा युवक की तलाश की जा रही थी। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एक गोताखोर को ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से नदी के अंदर भी भेजा गया, लेकिन उसका प्रयास सफल नहीं हो पाया।
गांव की बेटी ने लगाई जान की बाजी
सीहोर जिले के नसरुल्लागंज के नीलकंठ घाट स्थित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक युवती साक्षी केवट के जोश और हौसले की बदौलत नर्मदा नदी में डूब रहे 2 युवकों में से एक को बचा लिया। जानकारी के अनुसार, निम्नागांव के 2 युवक होली खेलने के बाद नीलकंठ गांव स्थित नर्मदा नदी के घाट पर स्नान करने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों दोस्त आकाश एवं विशाल पानी के तेज बहाव में बहने लगे।
घाट पर मौजूद 21 वर्षीय बेटी साक्षी केवट ने जब उन्हें डूबते देखा तो वह अपने डोगें (छोटी नाव) से नदी की तेज धार के बीच पहुंची और युवकों को बचाने के छलांग लगा दी। बेटी ने एक युवक विशाल को बांस के सहारे नदी की किनारे पर लेकर आई। दूसरे युवक आकाश जाट को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह तेज बहाव के बीच गहरे पानी में बह गया। जिसकी तलाश जारी है।
#सीहोर : जिले के #नसरुल्लागंज में #होली खेलने के बाद दो युवक #नर्मदा नदी के नीलकंठ घाट पर नहाने गए, नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गए। एक युवक की जान बचा ली गई। दूसरे की तलाश जारी है।#MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice #Narmada pic.twitter.com/yUkIfqTpRO
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 9, 2023
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद
आकाश पिता अनिल जाट (20) निवासी ग्राम निम्नागांव, विशाल पिता भुजराम जाट (18) निवासी निम्नागांव होली के बाद नहाने नर्मदा नदी गए और तेज बहाव होने के कारण वह बह गए। नीलकंठ गांव की जांबाज बालिका साक्षी केवट पिता दिनेश केवट अपनी जान पर खेलकर विशाल जाट को बचा लिया गया। लेकिन, तमाम कोशिशों के बाद भी आकाश पिता अनिल जाट की जान बचा नहीं पाई।
पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत एसडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव एसडीओपी आकाश अमल कर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर सहित स्थानीय प्रशासनिक अमला मौजूद रहे। अब तक आकाश का पता नहीं चल सका है।
युवक की तलाश जारी है : अमलकर
एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि गांव के कुछ लड़के यहां नहाने पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। नदी में बहुत तेज बहाव है। ग्रामीण गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम बचाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम: बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने की हत्या, पैर के पंजे काट ले गए चांदी के कड़े; कान काट निकाले सोने के जेवर

एक को ही बचा पाई : साक्षी केवट
साक्षी केवट ने बताया कि मैं नदी में नहाने गई थी। उसी दौरान दो युवकों को डूबते देखा तो बचाने का प्रयास किया। एक युवक को तो बांस के सहारे बाहर निकल लिया, लेकिन दूसरा युवक पानी ज्यादा पीने से बांस नहीं पकड़ पाया और डूब गया। मेरी तो पूरी कोशिश थी कि उसे भी बच लू, लेकिन नहीं बचा पाई।
(इनपुट- हेमंत नागले)