इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : नौकर बनकर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, खेत में दबा देता था जेवरात; पुलिस कर रही मामले की जांच

हेमंत नागले, इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नौकर द्वारा घर में ही रहकर सोने चांदी और हीरे के जेवरात पर हाथ साफ किया जाता था। आरोपी चोरी का सामान अपने गांव जाकर खेतों में दबा देता था और वापस इंदौर आ जाता था। जिससे किसी को उस पर कोई शक ना हो। पुलिस द्वारा जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूला।

आरोपी के पास से 9,40,000 का मशरूका जब्त किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि, उसने अब तक कितने घरों में काम किया है और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने बताया कि, 4 मई को थाना क्षेत्र में रहने वाली फरियाद रेनू अग्रवाल ने रिपोर्ट करवाई थी कि उसके घर के अलमारी में से सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के सहित डायमंड का सामान चोरी हुआ है। पुलिस द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही थी, इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखने और अन्य जानकारी जुटाने के बाद भी आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने घर में रहने वाले शिवलाल पिता मांगीलाल कीर जोकि फरियादी रेनू अग्रवाल के लंबे समय से काम करता था उसे गिरफ्तार किया।

जेवर चोरी कर खेत में दफना देता था आरोपी

शिवलाल ने बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है और इलाके में कई घरों में नौकरी मांगता था। जैसे ही उसे मौका मिलता था वह कई महंगे गहनों पर हाथ साफ करके गांव में ले जाकर उसे खेत में छुपा देता था। जब घर में कोई मांगलिक कार्य होता था तो बाकायदा गांव जाता और उस सामान को बेच दिया करता था आरोपी ने अब तक कई घरों में हाथ साफ किए हैं। आरोपी के पास से सोने की अंगूठी और चोरी किए गए हीरे के जेवरात भी बरामद हुए हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button