
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को पंचकर्म की सुविधा के लिए अब केरल जाने की जरूरत नहीं होगी। कलियासोत डैम के किनारे पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज में देश के पहले गवर्नमेंट पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को करेंगे।
ढाई साल में 10 करोड़ से बनकर हुआ तैयार
खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. उमेश शुक्ला ने बताया कि 10 करोड़ की लागत से ढाई साल में यह सेंटर बनकर तैयार हुआ है। अभी आयुर्वेदिक कॉलेज में 150 बेड की पंचकर्म यूनिट संचालित हो रही है, जिसमें रोजाना करीब 200 मरीज पंचकर्म कराते हैं। इसके प्रति लोगों की बढ़ती रुचि और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाईटेक यूनिट तैयार की गई है। वर्तमान में पंचकर्म यूनिट में डेढ़ महीने की वेटिंग है।
5 स्टार होटल जैसे सुइट
पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर में कुल 50 बेड हैं। इनमें सेमी प्राइवेट वार्ड, डीलक्स रूम और 5 स्टार होटल की तरह सुपर डीलक्स रूम बनाए गए हैं। डीलक्स रूम में सिंगल और डबल बेड के साथ ही अटेंडर के रुकने की भी व्यवस्था रहेगी। सेमी प्राइवेट वार्ड में महिलाओं और पुरुषों के लिए कॉमन हॉल में बेड की व्यवस्था की गई है।
प्रतिदिन कितना चार्ज लगेगा
- सेमी प्राइवेट वार्ड : 700 रुपए प्रतिदिन सिर्फ पंचकर्म
- डीलक्स रूम : 3500 रुपए प्रतिदिन, भोजन, रुकने से लेकर पंचकर्म सहित।
- सुपर डीलक्स रूम : 4900 रुपए प्रतिदिन, भोजन, रुकने से लेकर पंचकर्म सहित
मिलेंगी यह सुविधाएं
- वेट मैनेजमेंट : मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए विशेष उदवर्तन, रूक्षश्वेद थैरेपी। डाइट तय कर लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट, योगा, मेडिटेशन।
- पेरी नेटल केयर : गर्भधारण के पहले आयुर्वेदिक दवाओं, आहार की जानकारी। गर्भधारण के बाद मासिक चार्ट के मुताबिक डाइट मैनेजमेंट, नौ महीने तक के लिए अलग-अलग प्रकार का काढ़ा दिया जाता है।
- स्पाइन एंड जॉइंट केयर : डिस्क प्रोलेप्स, घुटनों, कमर और सर्वाइकल के दर्द के लिए ऑयल और पाउडर मसाज, वस्ति थैरेपी।
- स्किन एंड ब्यूटी केयर : औषधियों के लेप, रक्त विकार दूर करने के लिए तक्रधारा (बटरमिल्क की धारा), पूरे शरीर पर औषधीय तेलों की धारा।
- जीरियाटिक केयर: बुढ़ापे की समस्याओं के मुताबिक थैरेपी, बुजुर्गों को अभ्यंग यानी खुद मसाज करना सिखाया जाता है। डेली डाइट, योगा, मेडिटेशन सिखाया जाता है।
- लाइफ स्टाइल डिसॉर्डर मैनेजमेंट : हृदय रोग, बीपी, शुगर, थायराइड और मोटापे जैसी बीमारियों के लिए योगा, डाइट प्लान और बीमारी के मुताबिक थैरेपी।