
भोपाल। तृतीय नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) कॉर्पोरेट एवं मीडिया टेनिस बॉल क्रिकेट ट्रॉफी के मीडिया ग्रुप का खिताब मीडिया ब्लू ने मीडिया यलो को 69 रनों से हराकर जीत लिया है।
ये भी पढ़ें: Ind Vs SL: टीम इंडिया से 4 सीनियर्स की छुट्टी: रोहित शर्मा बने टेस्ट टीम के कप्तान, इन खिलाड़ियों को किया ड्रॉप
मीडिया ब्लू ने 10 विकेट पर बनाए 112 रन
राजधानी के अंकुर मैदान पर खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल में मीडिया ब्लू ने 11.5 ओवर में 10 विकेट पर 112 रन बनाए। मीडिया ब्लू की ओर से मोहम्मद गनी ने 5 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए। जबकि कप्तान प्रभात ने 19 व विजय ने 20 रनों का योगदान दिया। मीडिया यलो की ओर से इंद्रजीत मौर्य, सचिन ने 3-3, गोविंद ने 2, कृष्णा पांडे और अरविंद पाटीदार ने 1-1 विकेट लिए।
43 रनों पर सिमटी टीम मीडिया यलो
जवाबी पारी खेलते हुए मीडिया यलो की पूरी टीम 7.1 ओवर में 43 रन बनाकर आउट हो गई। ब्लू टीम की ओर से मोहन द्विवेदी ने 4, दीपक ने 2, प्रभात और विवेक ने 1-1 विकेट लिए। विजेता विजेता टीम को बीएस यादव संयुक्त संचालक खेल युवा कल्याण विभाग ने पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी आनंद रजक मैन ऑफ द सीरीज, रामेश्वर भार्गव बेस्ट बैट्समैन, मोहन द्विवेदी बेस्ट बॉलर, मोहम्मद गनी मैन ऑफ द फाइनल।मीडिया रेड बेस्ट अनुशासित टीम रही।
ये भी पढ़ें: BCCI ने किया विराट कोहली को छुट्टी पर भेजने का फैसला, श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक जागरण के संपादक मृगेंद्र सिंह ने की। विशेष अतिथि के रूप में गिरधर इंस्टीट्यूट के नीलेश पांडे एवं भोपाल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सुशील सिंह ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कॉमेंटेटर दामोदर ने किया। इंद्रजीत मौर्य अरविंद पाटीदार, मोहन द्विवेदी, रामेश्वर शर्मा, अजय मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया।