
बेंगलुरू। मुंबई ने बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन की बदौलत रविवार को यहां मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली। मुंबई ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश ने थोड़ी मुश्किल पिच पर कप्तान रजत पाटीदार की नाबाद 81 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट 174 रन का स्कोर खड़ा किया।
सूर्यकुमार यादव (48, 35 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने अपने रन बनाने की रफ्तार तेज करते हुए अजिंक्य रहाणे (37, 30 गेंद, चार चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इससे मुंबई को पृथ्वी साव और कप्तान श्रेयस अय्यर के जल्दी आउट होने से उबरने में मदद मिली। जब ऐसा लग रहा था कि दोनों अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार और रहाणे मुंबई को जीत दिला देंगे, तभी वेंकटेश अय्यर की गेंद पर रहाणे डीप में राहुल बाथम के हाथों कैच देकर पवेलियन पहुंचे।
सूर्यकुमार ने भी जल्द ही ऑफ स्पिनर शिवम शुक्ला की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर आवेश खान को कैच थमा दिया। मुंबई ने 14.4 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बना लिये थे और उसे जीत के लिए 46 रन चाहिए थे, लेकिन सूर्यांश (नाबाद 36 रन) और अथर्व अंकोलेकर (नाबाद 16 रन) ने तीन ओवर में बिना किसी परेशानी के बाकी रन बना लिए।