
संगरूर। पंजाब की संगरूर जेल में शुक्रवार रात कैदियों के बीच खूनी झड़प देखने को मिली। गैंगस्टरों के दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में 2 कैदियों की मौत हो गई। वहीं दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राजिंदरा मेडिकल कॉलेज पटियाला रेफर किया गया है। हमला तेजधार कटर से किया गया। वहीं पुलिस ने करीब 10 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पंजाब जेल डीआईजी (DIG) सुरेंद्र सैनी ने बताया कि, संगरूर जेल में कल शाम करीब 7 बजे जब कैदियों की गिनती करने के बाद बैरक में बंद किया जा रहा था। उसी समय एक बैरक से निकले 10 कैदियों ने दूसरी बैरक में मौजूद चार कैदियों पर किसी नुकीली चीज से जानलेवा हमला कर दिया। जेल का अलार्म बजते ही भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कैदियों के बीच झगड़ा आपसी रंजिश के चलते हुआ है। पहले ये सभी एक ही बैरक में बंद थे। इनमें से ज्यादा पर धारा 302 के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
मरने वाले कैदी मोहम्मद हारिस और धरमिंदर सिंह हैं, जबकि घायलों की पहचान गगनदीप सिंह और मोहम्मद सहिबाज के तौर पर हुई है।
जुझार ने कटर से किया हमला
जानकारी के अनुसार, जेल में बंद सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार ने अपने 8 साथियों के साथ मोहम्मद शाहबाज और उसके साथियों पर कटर से हमला किया। सिमरनजीत सिंह जुझार गैंग का सरगना है। पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक सिमरनजीत सिंह जुझार अमृतसर के रसूलपुर का रहने वाला है उस पर हत्या सहित 18 मुकदमे दर्ज हैं। जुझार करीब 6 साल से जेल में बंद है।
संदीप सिंह नंगल अंबिया की हत्या में भी सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार का नाम सामने आया था। जुझार के खिलाफ 302, 307, फिरौती व अलग-अलग करीब 18 केस दर्ज हैं।
One Comment