ताजा खबरराष्ट्रीय

तेलंगाना में आयकर विभाग का एक्शन, BRS उम्मीदवार नल्लामोथु भास्कर राव के ठिकानों पर की छापेमार

हैदराबाद। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी हैदराबाद में आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। तेलंगाना के मिरयालगुडा के विधायक और BRS उम्मीदवार नल्लामोथु भास्कर के ठिकानों पर गुरुवार को इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि, उनके घर और ऑफिस के अलावा कुछ करीबियों के घरों पर भी IT ने छापेमार कार्रवाई की है। तेलंगाना में इस महीने के आखिर में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है।

मिर्यालगुडा से दो बार रह चुके विधायक

नल्लामोथु भास्कर राव मूल रूप से नालगोंडा जिले के निदामनून मंडल के शकपुरम गांव के रहने वाले हैं। 2014 में उन्हें नवगठित राज्य तेलंगाना में मिर्यालगुडा निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा सदस्य (एमएलए) के रूप में चुना गया था। 2018 में उन्हें फिर से इसी क्षेत्र से विधायक बनने का मौका मिला। वे 1969 में छात्र संघ, एसआर और बीजीएनआर कॉलेज के महासचिव के रूप में पहले तेलंगाना आंदोलन में सक्रिय भागीदार थे।

IT ने रेड्डी के रिश्तेदारों के घर भी ली थी तलाशी

इससे पहले 13 नवंबर को आयकर विभाग ने हैदराबाद में तेलंगाना की मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के रिश्तेदारों के आवास पर तलाशी ली थी। वह 2019 से तेलंगाना की शिक्षा मंत्री हैं। आयकर अधिकारियों ने गाचीबोवली के एक अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप के आवास की तलाशी ली। वह कथित तौर पर मंत्री का करीबी रिश्तेदार है।

आईटी ने रेड्डी के अन्य रिश्तेदारों के आवासों की भी तलाशी ली। सबिता रेड्डी 2023 के विधानसभा चुनाव में महेश्वरम सीट से टीआरएस की उम्मीदवार हैं। आयकर विभाग की टीम ने तेलंगाना के खम्मम जिले में 9 नवंबर को कांग्रेस नेता पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के आवास पर छापेमारी की थी।

30 नवंबर को होगी वोटिंग

119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button