भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर; हादसे में पिता और बेटे की मौत

राजधानी भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। खजूरी थाना अंतर्गत रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घायल महिला सदमे में आ गई। हालांकि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

शव के पास बिलखती रही महिला

खजूरी थाना पुलिस के मुताबिक, ये हादसा दोपहर करीब 3 बजे फंदा-खजूरी रोड पर हुआ है। बता दें कि हादसे में पिता और बेटे की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला हादसे के बाद होश खो बैठी थी, वो बेटे और पति के शव के पास बिलखती मिली।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, पिता और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक गैस सिलेंडर से भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक बाइक को टक्कर मारते हुए ऊपर से निकल गया। बाइक सवार और बच्चा ट्रक के नीचे आ गए। जिससे उन दोनों की मौत हो गई। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

मौके से मिला आधार कार्ड

बता दें कि पुलिस को मौके से आधार कार्ड मिला है। जिससे पता चला है कि हादसे में मरने वाले का नाम दीपक है। जानकारी के अनुसार, आधार कार्ड देवास का है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।

भोपाल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button