
हेमंत नागले, इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक लोहा व्यापारी का पीछा कर रहे दो आरोपियों द्वारा लूट का प्रयास किया गया। घटना देर शाम की बताई जा रही है, जब व्यापारी अपने घर जा रहा था तभी अचानक पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उससे लूट की कोशिश की। बदमाशों ने जैसे ही व्यापारी को रिवॉल्वर दिखाई, व्यापारी उस पर झपट पड़ा और डर के दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए। व्यापारी द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर शाम 8:00 से 8:30 के बीच की बताई जा रही है। जब हातिम भाई रंगवाला जिनकी हाथीपाला स्थित मालवा रोलिंग के नाम से दुकान है, वह सोमवार शाम दुकान बंद कर वीर सावरकर नगर स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे। वहीं पर रैकी करने के बाद दो नकाबपोश बदमाश व्यापारी के घर पहुंचने से पहले उसे रोकते हैं और नकली रिवॉल्वर दिखाकर बैग छीनने का प्रयास करते हैं।
जहां पर व्यापारी हातिम भाई ने हिम्मत दिखाई और दोनों बदमाशों पर झपट पड़े, बदमाशों की रिवॉल्वर छीनने का प्रयास किया बदमाश इतने डरे हुए थे कि वह रिवॉल्वर छोड़कर ही मौके से फरार हो गए, व्यापारी के पास बैग में 70 से 80 हजार रुपए रखे हुए थे। लेकिन, बदमाश उसे ले जा नहीं पाए। घटना के बाद लोहा व्यापारी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
#इंदौर : नकली रिवॉल्वर दिखाकर लोहा व्यापारी से लूट की नाकाम कोशिश, #जूनी_इंदौर_थाना क्षेत्र का मामला। देखें लूट का लाइव #सीसीटीवी फुटेज।#FakeGun #CCTV @MPPoliceDeptt @comindore@CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/3unAerL7g6
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 13, 2023