इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News: जमीन धोखाधड़ी मामले में जफर खान सहित 3 पर केस दर्ज, नल फिटिंग का काम करता था आरोपी; भूमाफिया बन कमाए करोड़ों

हेमन्त नागले, इंदौर। कलेक्टर जनसुनवाई में जमीन धोखाधड़ी की एक शिकायत मिलने के बाद इंदौर कलेक्टर द्वारा पूर्व पार्षद और भूमाफिया जफर खान निवासी चंदन नगर सहित अन्य 2 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया। आरोपी द्वारा पहले भी बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर प्लाट काटने की शिकायत मिली थी। 3 वर्ष पहले भी आरोपी पूर्व पार्षद जफर खान के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हो चुके हैं।

कई धाराओं में मामला दर्ज

कलेक्टर को मिली शिकायत के बाद आरोपी जफर खान पिता हनीफ खान और उसके साथी लियाकत अली पिता शौकत अली व जुनैद खान पिता शब्बीर खान पर धारा 420,467,468 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

3 साल पहले भी खा चुका है जेल की हवा

ताजा मामला इंदौर की जनसुनवाई का है, जहां कलेक्टर को चंदननगर थाने के पूर्व पार्षद जफर खान के नाम एक शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि, शिरपुर स्थित शासकीय रास्ते की भूमि को आरोपी द्वारा धोखा देकर उस पर प्लाट काट दिए गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी पर 3 साल पहले भी लगभग प्लॉट की धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण दर्ज किए गए थे। आरोपी जेल से बाहर आने के बाद फिर अवैध गतिविधियों में लिप्त हो गया है।

5 अवैध कॉलोनियों में की प्लाट की धोखाधड़ी

3 साल पहले इंदौर क्राइम ब्रांच को आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि, चंदन नगर इलाके सहित शहर की पांच ऐसे अवैध कालोनियां हैं। जहां पर आरोपी द्वारा 11 से ज्यादा प्लाट की धोखाधड़ी की गई, आरोपी ने गीता नगर, लक्ष्मी नगर, केशव नगर सहित कई इलाकों में प्लाट काटकर धोखाधड़ी की थी। जिस समय क्राइम ब्रांच ने आरोपी को चंदन नगर से गिरफ्तार किया था। उस समय आरोपी के पास से लगभग 50 करोड़ के कागज बरामद हुए थे।

नल फिटिंग का काम करता था आरोपी

चंदन नगर निवासी जफर पिता हनीफ निवासी राजकोट राजकुमार नगर को पुलिस ने जब गिरफ्तार किया था तो आरोपी द्वारा 5 कॉलोनियों में 11 से अधिक प्लाट महंगे दाम पर बेचने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह नल फिटिंग का काम करता था। 10 साल पहले उसने प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री का काम शुरू किया था। 2007 में गीता नगर में कॉलोनी काटी और प्लाट को नोटरी के माध्यम से बेच दिया। वहीं गीता नगर में लगभग 150 प्लाट अपने साथियों की मदद से बेचे थे।

2008 में लक्ष्मी नगर की कॉलोनी में करीब सवा 5 एकड़ पर अवैध कॉलोनी काट दी। इसी प्रकार आरोपी ने सिरपुर गांव में न्यू लक्ष्मी नगर कॉलोनी काटी। 2009 में करीब 2 एकड़ जमीन पर लगभग 90 प्लाट काट कर बेच दिए। जिसके बाद न्यू लक्ष्मी नगर में भी प्लाट काटने का सिलसिला जारी रहा। वर्ष 2012 में लगभग 150 प्लॉट अवैध तरीके से बेच दिए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button