
इंदौर। एमबीबीएस की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर ठगी की गई। उचित तरीके से आरोपी ने छात्रवृत्ति अपने खाते में डलवा ली। जब छात्रा को इसके बारे में जानकारी लगी तो उसने इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की। वही फरियादी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला ?
डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा द्वारा शिकायत आवेदन क्राइम ब्रांच में दिया गया था। इसमें आरोपी आकाश मिश्रा निवासी रीवा जो कि इंदौर में एक सेंटर संचालित कर रहा था। सेंटर में ऑनलाइन स्कॉलरशिप के फॉर्म भरे जाने का विज्ञापन लगा हुआ था। वहीं छात्रा को जब अपनी छात्रवृत्ति मिलने वह फॉर्म भरने में दिक्कत हुई तो वह आरोपी के सेंटर पर चली गई।
#इंदौर : #छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर #एमबीबीएस के #स्टूडेंट से हुई #ठगी। #ऑनलाइन_स्कॉलरशिप के #फॉर्म में छेड़छाड़ कर आरोपी ने 4 लाख से ज्यादा की राशि अपने खाते में #ट्रांसफर करा ली। #क्राइम_ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है : #निमिष_अग्रवाल, डीसीपी अपराध शाखा (इंदौर,… pic.twitter.com/xJmyeXqoVv
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 13, 2023
आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी ने धोखे से एमबीबीएस की छात्रा को मिलने वाली 4 लाख 90 हजार रुपए की छात्रवृत्ति अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। जब छात्रा को यह जानकारी लगी तो उसने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की। वहीं आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा अन्य छात्रों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी की बात भी सामने आ रही है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : OLX पर गाड़ी बेचने का देते थे विज्ञापन, कम कीमत का लालच देकर ग्राहकों को फंसाते थे आरोपी