इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : अमेरिकन सिटीजन से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 वर्ष पहले FBI से इंदौर पुलिस ने इनपुट साझा किया था

इंदौर। अमेरिकन सिटीजन से कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी करने वाला एक और आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया है। आरोपी अमेरिका के भागे हुए रुपयों को हवाले के माध्यम से भारत में उनके सरगना को देता था। अब तक क्राइम ब्रांच द्वारा 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, अहमदाबाद के एजेंट रवि को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच जल्द इंदौर लेकर आएगी।

क्या है मामला ?

क्राइम ब्रांच डीसीपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक, नवंबर 2020 में ओके सेंट्रल बिल्डिंग निपानिया में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापामार कार्रवाई कर पुलिस द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई से इंदौर पुलिस ने इनपुट साझा किया था और अमेरिकन जांच एजेंसी ने ही इंदौर पुलिस को यह बताया था कि आरोपियों द्वारा सोशल सिक्योरिटी नंबर का अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों को धमकाते हुए उन्हें धमका कर उनके साथ आरोपियों द्वारा मोटा रुपया लिया जाता था।

नवंबर 2020 में जब इंदौर पुलिस द्वारा अमेरिकन जांच एजेंसी की जानकारी के आधार पर जब इंदौर के निपानिया पर फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा गया था, उस वक्त पुलिस द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, इस मामले में पूरे कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड करण भट्ट उस वक्त फरार हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया गया था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, तुलादान के लिए खजराना गणेश मंदिर जा रहे थे

संबंधित खबरें...

Back to top button