Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
खेलताजा खबर

सूर्यकुमार के अर्धशतक से भारतीय टीम 47 रन से जीती

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप : सुपर-8 मुकाबले में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने लिए 3-3 विकेट

ब्रिजटाउन/बारबडोस। सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-8 चरण के ग्रुप एक मैच में गुरुवार को अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह (7 रन पर 3 विकेट), अर्शदीप सिंह (36 रन पर 3 विकेट) और कुलदीप यादव (32 रन पर 2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। रविंद्र जडेजा (20 रन पर 1 विकेट) और अक्षर पटेल (15 रन पर 1 विकेट) ने 1-1 विकेट चटकाया। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। भारत ने इससे पहले सूर्यकुमार की 28 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों से 53 रन की पारी और हार्दिक पंड्या (32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, 2 छक्के) के साथ उनकी 5वें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन की साझेदारी से 8 विकेट पर 181 रन बनाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button