
मध्य प्रदेश के कई जिलों के शिवालयों में आज अचानक भाक्तों की भीड़ लग गई। भगवान नंदी की प्रतिमा के पानी और दूध पीने के वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद अधिकतर जगहों पर भगवान नंदी की मूर्तियों को भक्तों ने पानी और दूध पिलाया।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में शिवालयों में शनिवार को भगवान नंदी की प्रतिमा के पानी और दूध पीने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। श्रद्धालुजनों ने कई जगहों पर भगवान शिव और नंदी की मूर्तियों को पानी और दूध पिलाया। उज्जैन के एक मंदिर का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। #ViralVideo #NandiVideo pic.twitter.com/xVKy6NSbI9
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 5, 2022
नंदी के सामने रखा पानी गायब होने की फैली खबर
इधर, मंदिर पुजारियों का कहना है कि, सुबह भक्तों ने जैसे ही नंदी के सामने पानी रखा वह गायब हो गया। धीरे-धीरे यह सूचना कानों-कान आसपास के मोहल्ले में फैल गई। लोग घर से पानी लेकर नंदी को पिलाने के लिए पहुंचने लगे। शिव मंदिरों में शनिवार को उस समय श्रद्धालुओं का तांता लग गया, जब किसी भक्त ने नंदी द्वारा दूध पीने की बात फैला दी। सुबह 11 बजे एक भक्त मंदिर में दर्शन पूजन करने गई। पूजा के बाद उसने चम्मच में दूध नंदी की मूर्ति के आगे रखा तो दूध धीरे-धीरे गायब हो गया।
शिव मंदिरों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़
शाम होते-होते अधिकांश शिव मंदिरों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी कटोरी-चम्मच से दूध और पानी पिलाने का जतन करती दिखाई दीं। गौरतलब है कि इस तरह की अफवाहें पहले भी कई बार फैल चुकी हैं। आस्था और अंधविश्वास के बीच की बारीक लकीर कब टूट जाती है पता ही नहीं चलता।
ये होता है साइंटिफिक कारण
- दरअसल ये चमत्कार जो आप सोशल मीडिया या टीवी पर जो शो देखते हैं वो चमत्कार विज्ञान का है। सर्फेस टेंशन या प्रष्ठ तनाव के कारण ये चीजें होती है।
- मूर्तियों में तमाम पोर्स या छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिससे लिक्विड अंदर की ओर सक हो जाता है।
- इन सकिंग पोर्स के पास कोई भी लिक्विड या दूध जब लाया जाता है तो वो इन्ही पोर्स से होता हुआ मूर्ति के अंदर चला जाता है और हम ये कहते हैं कि मूर्ति दूध हो रही है।
- ध्यान देने योग्य बात ये है कि सावन के पहले भयंकर गर्मी पड़ती है और जब पानी पड़ता है तो ये वैक्युम पोर्स या सकिंग पोर्स एक्टिव हो जाते हैं।