
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर हैं। गुरुवार देर रात व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भव्य स्वागत किया। इन दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और साझा बयान जारी किया। बाद में मोदी और जो बाइडेन ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। इससे पहले पीएम मोदी और जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) के अध्यक्ष एच लॉरेंस कल्प जूनियर की मुलाकात हुई। इसके बाद अमेरिकी कंपनी जीई व हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बीच सौदे की घोषणा की गई। समझौते के तहत जेई एयरोस्पेस और एचएएल मिलकर भारत में ही भारतीय वायु सेना के लिए जीई एफ-414 जेट इंजन बनाएगी। इस तकनीक से भारत चीन और पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ देगा। 8 देशों को जीई एफ-414 इंजन के इस्तेमाल का लाइसेंस: इस इंजन का इस्तेमाल करने का लाइसेंस सिर्फ 8 देशों के पास है। अब भारत भी इस लिस्ट में जुड़ चुका है।
ये समझौते भी हुए
- 30 अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन भारत को ट्रांसफर, दोनों देशों के बीच 2011 के बाद सबसे बड़ा सौदा
- स्पेस मिशन के लिए साथ आएंगे इसरो-नासा, 2024 में ज्वाइंट एस्ट्रोनॉट मिशन
- बेंगलुरू- अहमदाबाद में काउंसलेट खोलेगा अमेरिका, भारत सिएटल में स्थापित करेगा मिशन
क्या है जीई-एफ 414 इंजन टेक्नोलॉजी?
जीई-एफ 414 इंजन को अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक तैयार करती है। ये एक टर्बोफैन इंजन है, जो हल्का होता है। इसका इस्तेमाल अमेरिकन नेवी कर रही है। पिछले 30 सालों से यह इंजन ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। इसका इस्तेमाल अमेरिका सहित कई देशों में हो रहा है। इसके प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस इंजन ने अब तक 50 लाख से अधिक घंटे की उड़ान भरी है। इसे बनाने वाली कंपनी अब तक 1600 से अधिक इंजन बना चुकी है, जिसका फाइटर जेट्स में इस्तेमाल हो रहा है।
अमेरिकी संसद में मोदी बोले- लोकतंत्र लाता है समानता
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इससे पहले कैपिटल हिल्स में कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। संसद में मोदी ने कहा कि अमेरिका की बुनियाद लोगों के बीच समानता पर टिकी है। आपने दुनियाभर से यहां आए लोगों को अमेरिका के सपने में समान रूप से साझेदार बनाया है। यहां पर लाखों लोग ऐसे हैं, जिनकी जड़ें भारत से हैं। उनमें से कुछ यहां गर्व के साथ संसद में बैठे हैं। इनमें से ही एक मेरे पीछे भी खड़ी हैं (कमला हैरिस), जिन्होंने इतिहास रच दिया था। मुझे बताया गया है कि समोसा कॉकस का जायका अब संसद में नजर आता है। उम्मीद है जल्द ही विविध भारतीय पकवान भी यहां नजर आएंगे। मोदी ने कहा, अमेरिकी कांग्रेस को 2 बार संबोधित करना गर्व की बात है। यह 140 भारतीयों का सम्मान है। इस सम्मान के लिए भारत के लोग आभारी हैं।