
नई दिल्ली। पीएम मोदी की डिग्री विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के माध्यम से उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि रेलवे किराए में सीनियर सिटिजंस को मिलने वाली छूट फिर से शुरू की जाए। केजरीवाल ने लिखा कि इस छूट से करोड़ों रेल यात्रियों को फायदा होता था, लेकिन यह छूट बंद किए जाने की वजह से बुजुर्ग परेशान हैं। बता दें कि कोविड महामारी (Covid-19) के दौरान रेलवे ने यात्रियों को मिलने वाली सभी तरह की छूट बंद कर दी थी। इसके बाद से कुछ रियायतें तो शुरू की गईं, लेकिन बुजुर्गों को मिलने वाली छूट बंद नहीं की गई।
सरकार कर चुकी है इनकार
रेल किराए में बुजुर्गों की सब्सिडी को लेकर संसद तक आवाज उठ चुकी है। महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने संसद के शीत सत्र में इस मुद्दे को उठाया था। लेकिन सरकार ने सब्सिडी देने से साफ इनकार कर दिया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि रेलवे की हालत फिलहाल अच्छी नहीं है। इसलिए रियायत चालू करने की कोई योजना नहीं है।
यह भी पढ़ें डिग्री को लेकर आप ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- जांच की जाए तो प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी निकलेगी
59 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी
रेल मंत्री ने संसद में बताया था कि रेलवे ने यात्री सेवाओं के लिए 59 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। यह अपने आप में काफी बड़ी राशि है। ऐसे में हम और सब्सिडी वहन करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने बताया था कि रेलवे पेंशन के मद में 60 हजार करोड़ रुपए और वेतन के मद में 97 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। ईंधन पर रेलवे 40 हजार करोड़ रुपए खर्च करता है। उन्होंने साफ कहा था कि अभी हम सब्सिडी चालू करने की स्थिति में नहीं हैं।