राष्ट्रीय

राष्ट्रपति पर टिप्पणी मामले में CM ममता बनर्जी ने मांगी माफी, बोलीं- दोबारा हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्री अखिल गिरि के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगी है। इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वह मंत्री के बयान की निंदा करती हैं और इसके लिए माफी मांगती हैं। यदि भविष्य में उनकी पार्टी से किसी ने भी इस तरह का बयान दिया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का जाएगी।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति पर विवादित बयान के चलते तृणमूल कांग्रेस और सुप्रीमो ममता बनर्जी चौतरफा घिरी हुई हैं। विपक्ष लगातार सीएम बनर्जी से माफी की मांग कर रहा था।

बयान के लिए दुखी हूं : सीएम बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि मैं किसी व्यक्ति के बाहरी सौंदर्य पर विश्वास नहीं करती हूं। केवल बाहर से दिखने में कुछ नहीं होता है। ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कहा, वह बहुत ही अच्छी हैं। मैं अपने विधायक के बयान के लिए दुखी हूं और माफी मांगती हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें चेतावनी दी गई है। यदि भविष्य में फिर से ऐसी कोई घटना घटेगी, तो कार्रवाई करेंगे।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बोलना एक कला है। मैं कभी-कभी ‘किंभुतकीमाकर’ (इसका अर्थ अजीब होता है) शब्द का प्रयोग करती हूं। शब्दकोश में यह एक शब्द है। मैंने डिक्शनरी के बाहर किसी शब्द का प्रयोग नहीं किया है। यदि मैं कभी कोई अपशब्द बोलती हूं, तो मैं उसे तुरंत वापस ले लेती हूं और निश्चित रूप से हमें वह अधिकार है।

अखिल गिरि ने की थी विवादित टिप्पणी

पश्चिम बंगाल के सुधार गृह मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अखिल गिरि ने शुक्रवार (11 नवंबर) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित टिप्पणी की थी। अखिल गिरि ने नंदीग्राम के एक गांव में रैली में कहा था कि हम लोग किसी को उसकी रूप-रंग से नहीं आंकते। हम राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं? अखिल गिरि का यह बयान कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

मंत्री को बर्खास्त करने का किया अनुरोध

दरअसल, टीएमसी के मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके खिलाफ बीजेपी पूरे राज्य में प्रदर्शन कर रही है। मंत्री के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। बीजेपी ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मंत्री को बर्खास्त करने का अनुरोध भी किया।

ये भी पढ़ें: Mainpuri By-Election 2022 : Dimple Yadav ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए भरा पर्चा, मुलायम सिंह को किया याद

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button