
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 17 के घर में बेहद चौंकाने वाला एलिमिनेशन होने वाला है। शनिवार और रविवार को वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान नजर आएंगे और घरवालों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगे। लेकिन, क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद जो होने वाला है, वो आपको हैरान कर देगा। ईशा मालवीय इस वक्त बिग बॉस के घर की कैप्टन हैं, उनकी अनबन कई खिलाड़ियों के साथ है। हाल ही में, उन्होंने घर से अपने एक दुश्मन का सफाया कर दिया है।
ईशा के हाथ में है कंटेस्टेंट की डोर
इस हफ्ते नील भट्ट, अनुराग डोभाल, ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे नॉमिनेटेड थे। लेकिन, बिग बॉस एलिमिनेशन की डोर ईशा को दे देते हैं। अब ईशा के हाथ में होता है कि वे नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से किसे बिग बॉस के घर से बाहर करना चाहती हैं। पहले तो वे अनुराग का नाम लेती हैं फिर बाद में वे अपना फैसला बदल देती हैं। देखें VIDEO…
ईशा मालवीय के फैसले से घरवालों को लगेगा झटका
ईशा के डिसीजन का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ईशा से कहते हैं, आपके हिसाब से रूल ब्रेक्स के आधार पर ऐश्वर्या, अंकिता और अनुराग में से कौन शो से बाहर होना चाहिए इसका फैसला में आपके ऊपर छोड़ता हूं।
जिससे मेरी कम बनती है वो आउट- ईशा
आगे प्रोमो में देखा जा सकता है कि इस पर ईशा ने कहा कि वह बिग बॉस से उस कंटेस्टेंट को बाहर निकालना चाहती हैं, जिनसे उनकी कम बनती है। ईशा के इस फैसले से नील भट्ट और रिंकू धवन हैरान रह जाते हैं। रिंकू, ईशा के इस फैसले को अनफेयर बताती हैं। वहीं, नील ने भी इसे ‘बिग बॉस के इतिहास का सबसे बुरा फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि रूल ब्रेक पर करना था। इस पर ईशा ने कहा कि उनकी नहीं बन रही थी, इसलिए उन्होंने ये डिसीजन लिया।
इस सदस्य का सफर हुआ बिग बॉस 17 से खत्म
‘बिग बॉस 17’ फैन पेज के अनुसार, ईशा के फैसले के बाद बिग बॉस से जो खिलाड़ी बाहर जाएगा, वो होंगी ऐश्वर्या शर्मा। दोनों के बीच कई बार घर में लड़ाई देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच अरबाज खान से पूछा- कल किधर आना है, सलमान के भाई ने इशारों में कह दी ये बात…